दीपावली पर्व के मद्देनजर जमकर हुई खरीददारी
अम्बिकापुर
नगर में दीपावली व छठ त्यौहार से पहले आज शुक्रवार को धनतेरस पर्व पर नगर के मुख्य बाजार देवीगंज, सदर, ब्रम्ह व स्कूल रोड पर जगह-जगह विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, साज-सज्जा, मिठाईयां, कपड़े, बर्तन व आटोमोबाईल की दुकानों में भारी भीड़ देखी गई। पुराने सामानों को एक्सचेंज करने की स्कीम का भी लाभ लोग जमकर उठाया। विभिन्न कंपनियों द्वारा ऑफर स्कीम के तहत गिफ्ट भी दिये जा रहे थे, जिससे लोगों में अच्छा उत्साह देखने को मिला। दुकानों में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गई वहीं शाम को लोगों की खरीददारी के लिये निकलने से नगर के कई मुख्य मार्र्गों में यातायात ठप सा हो गया। मार्ग में कई-कई घंटे जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस व यातायात विभाग के कर्मचारियों को मशक्कत करते देखा गया। धनतेरस के अवसर पर नगर में लगभग पांच से छ: करोड़ के कारोबार होने की बात कही गई।
धनतेरस के अवसर पर जहां दुकानदारों ने ग्राहकों को विभिन्न कंपनियों के ऑफरों को लेकर लुभाया, तो वहीं धनतेरस में लोगों द्वारा पूर्व निर्धारित योजना को लेकर चीजों की खरीददारी की गई। आज लोगों ने सुबह से ही खरीददारी शुरू कर दिया था लेकिन दोपहर में बाजार में कहीं-कहीं दुकानों पर कम भीड़ भी देखी गई, वही ं दोपहर के बाद लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी, जो देर शाम तक बना रहा। लोग अपने पसंद की खरीददारी करने में व्यस्त दिखे। जानकार की मानें तो खरीददारी में सबसे ज्यादा ज्वेलरी के साथ वाहनो व इलेक्ट्रानिक सामानों की जमकर खरीददारी हुई। दुकानों में मनोरंजन व होम एप्लायंस सामानों की नई रेंज देखी गई। जो लोग पूर्व के वाहनों की एडवांस बुकिंग किये थे आज वे भी वाहनों की डिलवरी ली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों का इलेक्ट्रानिक सामानों की ओर ज्यादा रूझान देखा गया। इलेक्ट्रानिक दुकानों मे ंएलसीडी, टीवी, साउण्ड सिस्टम, डीटीएच, ओवन सहित होम अप्लायनसेस की ज्यादा खरीददारी की गई तो वही महिलाओं ने पूजा के सामान सहित किचन के सामानो की खरीददारी में पीछे नहीं दिखी।
https://fatafatnews.com/happy-diwali-wasim-akram-airman-muslim-youth-forum/