धान का सीजन आते ही खाद वितरण में शिकायतो का दौर शुरू

अम्बिकापुर- धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में धान का सीजन आते ही किसानो को मिलने वाले खाद की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे है..इस सम्बन्ध में यूथ इंटक नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह अपने कार्यकर्ताओ ने साथ लखनपुर क्षेत्र के चांदो में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पहुचे और वहाँ किसानो को दिए जाने वाले खाद का निरीक्षण किया..निरीक्षण के दौरान देखा गया की खाद की बोरिया फटी हुई थी जिस वजह से किसानो को खाद की मात्रा तो कम मिल ही रही है साथ ही खाद में हवा लग जाने से वह लड्डू नुमा बन जा रहा है..

लिहाजा खाद की गुणवत्ता पहले ही नष्ट हो जा रही है, परिणाम स्वरुप इस खाद को खेत में प्रयोग किये जाने से परिणाम संतोष जनक नही आयेंगे, लिहाजा किसानो को हो रहे इस असुविधा के लिए यूथ इंटक ने आरोप लगाया है की सरकार खाद के अग्रिम उठाव की बात कह कर किसानो का नुक्सान कर प्राइवेट कंपनियों को लाभ पहुचाने का काम कर रही है वही इस अव्यवस्था को जल्द दूर करने की मांग की है साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर किसानो के साथ मिलकर उग्र आन्दोलन की चेतावानी भी दी गई है..इस दौरान यूथ इंटक नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह के साथ निखिल विश्वकर्मा, शमशेर अली, विकल झा, रामचंद्र, रामनाथ, नन्दूराम, कलावती, देवनारायण, देवकुमार, नंदीबाई, महेंद्र, सीताराम सहित अन्य किसान साथी उपस्थित रहे..