अज्ञात युवकों ने पट्रोल बम से किया जोरदार धमाका
स्मृति वन के पास लगाए गए बेरिकेट्स की उड़ी धजियंा
कौन थे युवक , क्या था इरादा , ग्रामीण दहशत में
अम्बिकापुर 22 नवम्बर ( देशबन्धु )। बीती देर रात शहर से लगे साड़बार स्थित स्मृति वन के पास कुछ युवको ने पेट्रोल बम लगाकर पौधोे के लिए लगाए गए बेरिकेट्स को उडा डाला । धमाका इतना जोरदार था कि आग की लपटें पास कंे गांव तक दिखाइ्र्र दी । बम के धमाके से गांव दहल उठा । अज्ञात युवक उस स्थान पर इतना बडा धमाका किस कारण से किए और उनका मकशद क्या था । इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है मजे की बात यह है कि पुलिस को इसकी अभी तक भनक नहीं लगी है। रात 11 बजे के लगभग इस घटना की खबर मिलते ही देशबन्धु के रिपोटर जब मौके पर पहुंचे तो अज्ञात युवक दूसरे विस्फोट की तैयारी कर रहे थे । देशबन्धु ने किसी तरह घटना की फोटो तो हासिल कर ली परन्तु अज्ञात युवक कौन थे । इसका पता नहीं चल सका । युवक तीन चार की संख्या में थे और चार चक्के की गाड़ी मे आए थे । विस्फोट करने के बाद सभी वहां से फरार हो गए । अंदाजा लगाया जा रहा है कि अज्ञात युवक शहरी क्षेत्र के थे और अपने बनाए हुए बम की टेस्टिंग के लिए शहर के किनारे रात को सुनसान जगह में पहुंचे थे । अगर ऐसा है तो शहर के अंदर इस प्रकार के भारी विस्फोटक बम बनाने का काम गुप्त रूप से किया जा रहा है। आने वाले समय मे शहर के अमनचैन के लिए यह काफी घातक सिद्ध हो सकता है। ज्ञात हो कि शहर के अंदर पूर्व में भी बम बनाने का एक मामला सामने आ चुका है। नगर के मोनिनपुरा में बम बनाने के स्थान पर भारी विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया था । पुलिस ने उक्त घटना के बाद अवैध पटाखा विक्रेताओं पर कार्यवाइ्र्र जरूर की थी । परन्तु समय बितने के बाद मामला ठण्डे़ बस्ते मे चला गया । बीती रात नगर के किनारे सुनसान स्थान पर लगातार कई विस्फोट ने एक बार फिर कई सवालों कांे सामने लाकर खड़ा कर दिया है। अज्ञात युवकों की मंशा इन विस्फोटों के पीछे क्या थी इसका तो फिलहाल पता नहीं चल सका है। रात के समय सूचना पर मौके पर पहंुचे देशबन्धु के रिपोटर ने उन युवकों के पास जो बम देखा वह करीबन एक किलों ग्राम तक वजनी था । बम के साथ पेट्रोल से भरी बोतलें थीं । जिन्हें जोड़कर उन युवकों ने जोरदार धमाका किया । धमाका इतना जोर दार था कि वहां लगे बेरिकेट्स की धजियां उड़ गयीं। धमाके की जोरदार आवाज व आग की भीषण लपटों की धमक पास के गांव तक पहंुची । युवकों की जाने के बाद कुछ गांव के लोग मौके पर पहुंचे परन्तु वहां बेरिकेट्स के टुकडों के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला । अज्ञात युवक वहां विस्फोट कर के चार चक्के की गाड़ी मंें नौ दो ग्यारह हो गए । चेहरे पर कपडा बांधे युवकों की पहचान नहीं हो सकी । अगर इस प्रकार के विस्फोट नगर के अंदर होता तो आस पास के क्षेत्र आवाज से ही हिल जाते । बहरहाल अभी तक पुलिस तक यह खबर नहीं पहुंच सकी है। न ही किसी ने इस घटना की रिपोट दर्ज कराई है। अज्ञात युवक कौन थे और उनकी क्या मंशा थी यह फिलहाल एक सवाल बन कर रह गया है।
जांच कराई जायेगी – एसपी
सरगुजा एसपी आर एस नायक ने कहा कि वैसे अभी दीपावली के बाद का सीजन चल रहा है । कुछ लोग स्मृतिवन की ओर रात को शराब पीने के उद्देश्य से जाते है। शायद उन्हीं में से किसी ने बम फोडा होगा । परन्तु जहां तक भारी विस्फोट व पेट्रोल की बोतल लगाकर धमाका करने का सवाल है तो उनकी मंशा क्या होगी यह कहा नहीं जा सकता । इसकी जांच कराई जायेगी