वनवासी कल्याण आश्रम के संस्थापक स्व,बालसाहब देशपांडे जी का 26 दिसंबर 2013 को 100 वर्ष पूरे होने पर जन्मशताब्दी समारोह का आयोजन..

जशपुर

 

अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के 60 वर्ष पूरे होने और वनवासी कल्याण आश्रम के संस्थापक स्व,बालसाहब देशपांडे जी का 26 दिसंबर 2013 को 100 वर्ष पूरे होने पर जन्मशताब्दी समारोह का आयोजन अखिल भारतीय कल्याण आश्रम मे किया गया इस मौके पर वनवासी कल्याण आश्रम मे दूर दूर से वनवासियो ने सिरकत की इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मे राजा रणविजय सिंह जूदेव ,रानी श्री माती अमृता सिंह देव, बालासाहब देशपांडे के बड़े पुत्र मुकुन्द देशपांडे , देवकी महाराज , अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेवराम उराव, समेत अन्य लोग मौजूद थे।  इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ राजा रणविजय सिंह जूदेव ने ,,बाला साहब जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन कर किया गया । अतिथियों का स्वागत भारतीय परम्परा के तहत तिलक लगाकर किया गया,

 

jsp 2 (3)इस अवसर पर आस पास के इलाको से हजारो की संख्या मे वनवासी यंहा पहुचे जशपुर के जुरगुम बस्ती ओर कटहल बगान से शोभा यात्र निकली गई जिसमे पारम्परिक वेशभूषा मे हजारो के संख्या मे वनवासी निकले ओर पारम्परिकल लोकगीत,नाच गान ,करते हुवे जय स्तम्भ मे पहुचे ओर दोनों सोभा यात्रा यहां मिली ,जसके बाद कल्याण आश्रम के लिया शोभा यात्रा निकली ,आश्रम के प्रांगड़ मे लोक नृत्य ,सांस्कृतिक कार्यकर्म किए गए ।

इस अवसर पर जशपुर राजा रणविजय सिंह जूदेव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की मेरे काका स्व,दिलीप सिंह जूदेव  और स्व,बाला साहब देशपांडे ने मेरी प्रारंभिक शिक्षा के लिए कल्याण आश्रम मे ही पढ़ाया और आज मे इसी कल्याण आश्रम से ही पढ़ कर आज मे आप की सेवा के लिए आप के सामने खड़ा हूं।

रणविजय ने भी सभा मे शपथ लेते हिए कहा की ,, मै जब जब तक जीवित रहूगा तब तक जशपुर ओर जशपुररांचल के आदिवासी ,वनवासी भाइयो के लिए  समर्पित राहूगा ।
10 लाख के बालिका छात्रावास की घोषणा

इस अवसर पर रायगढ़ लोक सभा के सांसद विष्णु देव साय ने 10 लाख लागत के बालिका छात्रावास की घोसणा की उन्होने कहा की आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले मे कल्याण आश्रम ने बहुत से काम किए है,, शिक्षा मे कल्याण आश्रम का बहुत योगदान है का इस अवसर पर सांसद श्री साय ने कहा की हम आदिवासी भाइयो को अपनी लोक संस्कृति की ओर परम्परा को बचा कर रखना है ।

jsp 3 (2)इस कार्यकर्म मे हजारो की संख्या मे वनवासी,एकत्रित हुए और  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए इस अवसर पर कार्यक्रम  मे ,उमाकांत प्राचार्य रामरेखा,  प.स्वामी ज्योतिर्मयानन्द जी , समेत इस समारोह मे रायगढ़ लोक सभा सांसद विष्णु देव साय जशपुर विधायक राजशरण भगत कुनकुरी विधायक रोहित साय समेत देवकी महाराज ,सत्य प्रकाश तिवारी ।राम प्रकाश पांडे ,सहित जिले भर के गणमानय नागरिक मौजूद थे।

 

13 हजार बुजुर्ग कर सकते है तीर्थ यात्रा… पढिए https://fatafatnews.com/?p=2375