विभिन्न आधारों पर मिला है यह पुरस्कार
रायपुर, 20 फरवरी 2014
राज्यपाल श्री शेखर दत्त ने स्वामी विवेकानन्द विमानतल, (माना) रायपुर को देश के गैर महानगरों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ विमानतल के रूप में पुरस्कृत किये जाने पर आज यहां राजभवन में विमानतल प्राधिकरण, रायपुर के संचालक श्री अनिल राय को उनके सौजन्य भेंट के दौरान हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
राज्यपाल श्री दत्त से भेंट के दौरान श्री राय ने बताया कि देश के छह महानगरों के विमानतलों को छोड़कर शेष करीब 65 विमानतलों में से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल माना को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इस पुरस्कार का चयन विमानतल के विभिन्न मापदण्डों के आधार पर किया गया है, यहां का पेसेंजर फ्रेन्डली बिल्डिंग, यात्रियों को उपलब्ध इको फ्रेन्डली वातावरण और कामर्शियल सुविधाएं, राज्य के पर्यटन, कला, शिल्प एवं संस्कृति को बढ़ावा देने तथा यात्रियों के समक्ष प्रभावी रूप से प्रदर्शित किये जाने के प्रयास, जल का पुर्नः उपयोग, सौर ऊर्जा के साथ सूर्य की प्राकृतिक रोशनी का व्यापक उपयोग, यहां के हरित वातावरण में की गयी सुंदर लैंण्डस्केपिंग, बिल्डिंग का साफ-सुथरा परिवेश एवं व्यवस्थित मेन्टेन्स तथा यात्रियों की सुविधाओं के लिए छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड का शबरी एम्पोरियम तथा छत्तीसगढ़ मेडिसिनल प्लांट बोर्ड के माध्यम से विक्रय किये जाने वाले वनोषौधियों तथा हर्बस का विक्रय केन्द्र आदि प्रमुख हैं। राज्यपाल श्री दत्त ने उम्मीद व्यक्त की हैं कि छत्तीसगढ़ का यह खूबसूरत विमानतल भविष्य में भी अपनी उपलब्धियों को बरकरार रखेगा। उल्लेखनीय है कि विमानतल प्राधिकरण रायपुर के संचालक श्री अनिल राय ने गत 18 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. शशि थरूर यह पुरस्कार प्राप्त किया था।