भाजपा-कांग्रेस सेल्फी में व्यस्त और मूल काम रह रही है बसपा..!

बसपा नेता ने किया वोटर आईडी फेसीलिटेषन सेंटर का उद्घाटन

भाजपा व कांग्रेस नेताओं की सक्रियता सिर्फ फेसबुक और व्हाट्सएप तक

सूरजपुर –

भैयाथान जनपद पंचायत क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की सक्रियता कहीं दिख नहीं रही है। शायद इसलिए ही अब सत्ताधारी नेताओं की बजाए बहुजन समाज पार्टी के नेता फीता काटते नजर आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस का विधायक होने के बावजूद उन्हें ऐसे आयोजनों के लिए पूछा नहीं जा रहा है। दरअसल दिनांक 11 जनवरी को जनपद पंचायत भैयाथान के तहसील कार्यालय में वोटर आईडी फेसिलिटेषन सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस सेंटर का उद्घाटन करते दिखे बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता नरेन्द्र साहू। इस वाक्ये से ही सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी एवं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की जमीनी हकीकत स्पष्ट हो गई।

वर्तमान में सत्ताधारी दलों को फोटो व सेल्फी खींचने व खींचवाने व उसे फेसबुक व व्हाट्सएप् आदि सोषल नेटवर्किंग साइटों पर पोस्ट करने का ट्रेंड चल निकला है। वहीं जमीनी हकीकत ये है कि इन नेताओं की सक्रियता शून्य के बराबर है। बताया जाता है कि भटगांव में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दावेदारों की होड़ लगने के कारण गुटबाजी अपने चरम पर है। वहीं सभी दावेदार जातिगत कार्ड खेलने से भी गुरेज नहीं कर रहे।

ADD-ANAND MAHOTSAV-3