पूर्व प्रधानमंत्री श्री बाजपेई के जन्म-दिन पर सुश्री महदेले ने रोगियों को बाँटे फल..

 

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 25, 2013, 20:42 IST

पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी बाजपेई के जन्म-दिन पर पशुपालन, उद्यानिकी, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले ने पन्ना के जिला चिकित्सालय में रोगियों को फल वितरित किए। उन्होंने पोषण पुर्नवास केन्द्र तथा प्रसूति वार्ड में रोगियों को फलों का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री अटलबिहारी बाजपेई तीन बार प्रधानमंत्री रहे। वे प्रखर वक्ता और देश के विकास को नई दिशा देने वाले प्रधानमंत्री थे। उन्होंने गाँव के विकास के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी क्रांतिकारी पहल की।

सुश्री महदेले ने कहा कि अटल जी ने बिना किसी के दबाव में आए परमाणु परीक्षण कर दुनिया में भारत की ताकत का लोहा मनवाया। विदेश मंत्री तथा प्रधानमंत्री के रूप में अटल जी ने अपनी अमिट छाप छोडी है।

सुश्री महदेले का ग्राम विश्रामगंज, आरामगंज, सिंहपुर, हरदी, धरमपुर, माखनपुर तथा खोरा में जगह-जगह पर स्वागत किया गया।

सुश्री कुसुम महदेले ने कहा कि जिले में रेल लाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। खजुराहो से पन्ना तथा पन्ना से सतना रेलवे लाईन का कार्य स्वीकृत करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ललितपुर, सिंगरौली रेलवे लाईन को पूरा करने में पर्यावरण संबंधी मंजूरी को शीघ्र प्राप्त किया जाएगा। पन्ना में भरपूर खनिज और प्राकृतिक सम्पदा है। डायमंड पार्क पन्ना में स्थापित करने के लिए हर-संभव प्रयास किए जायेंगे। इसका उचित दोहन करने तथा स्थानीय व्यक्तियों को इनके माध्यम से रोजगार का अवसर देने के प्रयास किए जायेंगे। जिले की लंबित सिंचाई परियोजनाओं को शीघ्र पूरा कराया जाएगा।