अतिरिक्त शुल्क बिना बिजली बिल का भुगतान कॉमन सर्विस सेन्टर में…

अम्बिकापुर

ई-गवर्नेंस परियोजना के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में सामान्य सुविधा केन्द्र अर्थात् कॉमन सर्विस सेन्टर खोले गए हैं। इन केन्द्रों में अन्य सुविधाओं के अतिरिक्त बिजली बिल भुगतान की सेवा उपलब्ध है। प्रायरू बिजली बिल भुगतान केन्द्र में अत्यधिक भीड़ रहती है तथा अन्य केन्द्रों में बिजली बिल के अलावा 10 रूपए का अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है। प्रायरू यह देखा गया है कि बिजली बिल भुगतान केन्द्र मेे काफी भीड़ लगी रहती है। कॉमन सर्विस सेन्टर के जिला प्रबंधक रूबल पाण्डेय ने बताया है कि कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी सीएससी में जाकर बिना अतिरिक्त शुल्क के बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। कॉमन सर्विस सेन्टर में आधार कार्ड प्रिन्ट आउट, बैंकिंग सेवाएं, लेबर पंजीयन, यूनिवर्सिटी ऑन लाईन फार्म, इन्सुरेन्स किस्त का भुगतान एवं सभी कम्पनी के मोबाईल रिचार्ज की सुविधा भी उपलब्ध है।