नवापारा कला में “राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन…


Sports competition organized in Navapara Kalan : राजीव युवा मितान क्लब की बैनर तले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त यानी कि हॉकी में भारत को विश्व पटल पर स्थापित करने वाले हॉकी के महान जादूजर पद्म भूषण से पुरस्कृत मेजर ध्यानचंद जी जयंती के दिन पर जिले के कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन पर राजीव युवा मितान क्लब नवापारा कला द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। इस खेल प्रतियोगिता में आस-पास के गांव के ग्रामीण व स्कूल के छात्र – छात्राएं पंजीयन करके हिस्सा लिए। आयोजन में अतिथि रनसिंह टेकाम, सूरज पोर्ते, विधायक प्रतिनिधि मुनीर अंसारी, कांग्रेस युवा मोर्चा जिला सचिव रफी उल्लाह अंसारी मौदूज रहे।

Picsart 22 08 30 07 07 52 991
खो – खो खेलते हुए बालिका..

सुबह 11 बजे से आयोजित विभिन्न खेलों का प्रतियोगिता को दो वर्गों में जूनियर और सीनियर के रूप में बांट दिए गए थे। इन दो वर्गों में बांटी गई प्रतियोगिता के लिए खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, ऊंची कूद,लंबी कूद, गिल्ली डंडा, और फुगड़ी डांस आदि खेल रखा गया था। जिसमें शामिल होने के लिए नवापारा कला के ग्रामीण, सारसताल, गौरीपुर , कनकपुर व हाई स्कूल के छात्र- छात्राएं सहित 500 लोगों ने हिस्सा लिया।

Picsart 22 08 30 07 09 16 184
फुगड़ी डांस करते हुए…

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता का शुरुआत सोमवार को सुबह 11 बजे से 5 बजे तक मिनी स्टेडियम नवापारा कला में की गई। खो-खो में विजेता नवापारा कला ग्रामीण टीम व उप विजेता स्कूल टीम, कबड्डी में भी नवापारा कला ग्रामीण टीम विजेता व उप विजेता रही दूर से आए सारसताल, क्रिकेट में नवापारा कला का ही B टीम विजेता रहा हैं और उप विजेता A टीम रही, 100 मीटर दौड़ महिला में प्रथम स्थान सुशीला द्वितीय स्थान सुनीता और तीसरा स्थान चम्पा हासिल किए, 200 मीटर दौड़ महिला फिर से शुशीला ने प्रथम स्थान प्राप्त की, द्वितीय स्थान समनिया कुजूर व तीसरा स्थान चम्पा हासिल की, 100 मीटर दौड़ पुरुष पहले नंबर रहे राजेंद्र द्वितीय स्थान हरिनारायण व तीसरा स्थान अरविंद ने प्राप्त किए और 200 मीटर दौड़ पुरुष प्रथम स्थान राजेंद्र, द्वितीय स्थान परमेश्वर और तीसरे स्थान पर रहे विशाल , और वॉलीबॉल सीनियर टीम में नवापारा कला ग्रामीण टीम पहला व दूसरा स्थान कर्मीपारा, वॉलीबॉल जुनियर हाई स्कूल 12 वीं कक्षा व दूसरा स्थान पर रहे 11वीं कक्षा का छात्र . अंत में सभी विजेताओं उप विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया।

Picsart 22 08 30 07 08 24 815
कबड्डी के लिए तैयार होते हुए खिलाड़ी…

राष्ट्रीय खेल दिवस की इस अवसर पर रनसिंह टेकाम , सूरज पोर्ते, विधायक प्रतिनिधि मुनीर अंसारी, कांग्रेस युवा मोर्चा जिला सचिव रफी उल्लाह अंसारी, हाई स्कूल के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं, प्राचार्य, अशोक लकड़ा, संदीप कुमार श्याम, दिनेश कुमार श्याम ,प्रमोद कुमार साहू, विजय,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह अरमो, सचिव हृदय सिंह कोषाध्यक्ष गोविंद सिंह, सदस्य आनंद, कमलेश कुमार, चंदन, सुरेंद्र सिंह मौजूद थे।