स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। आपको बता दें, 35 साल के पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 एकदिवसीय और 2 टी-20 मैच खेले हैं। घरेलू क्रिकेट में, उन्होंने गुजरात के लिए 194 प्रथम श्रेणी मैचों में भाग लिया।
Cricketer Parthiv Patel announces retirement from all forms of cricket.
(File photo) pic.twitter.com/O6JAqlS2AS— ANI (@ANI) December 9, 2020
17 साल और 153 दिन की उम्र में पार्थिव पटेल ने साल 2002 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। वो सबसे कम उम्र के विकेटकीपर रहे हैं जो भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अपने करियर की शानदार शुरुआत की, हालांकि पटेल ने 2004 में दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी के उभरने के साथ अपनी जगह खो दी। उन्होंने नवंबर 2004 में अहमदाबाद में अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच से दो साल और दो महीने पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।