नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले जून 2024 में होने हैं. इससे पहले क्वालिफायर के मुकाबले खेले जा रहे हैं. अफ्रीका क्वालिफायर में कुल 7 टीमें उतर रही हैं और टॉप-2 टीम को ही वर्ल्ड कप का टिकट मिलना है. क्वालिफायर टूर्नामेंट के एक मैच में जिम्बाब्वे ने रवांडा के खिलाफ 144 रन से बड़ी जीत दर्ज की. मैच में कप्तान सिकंदर रजा ने पहले 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए हैट्रिक लेकर विरोधी टीम को सिर्फ 71 रन पर समेट दिया. यह जिम्बाब्वे की 4 मैच में दूसरी जीत है. टीम टेबल में 4 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. ऐसे में उसके क्वालिफाई करने की उम्मीद बची हुई है.
मैच में रवांडा की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जिम्बाब्वे को ओपनर बैटर सिकंदर रजा और टी मारूमानी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.3 ओवर में 99 रन की साझेदारी की. रजा ने 36 गेंद पर 161 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए. 6 चौका और 4 छक्का लगाया. मारूमानी ने 31 गेंद पर 50 रन बनाए. अंत में रायन बर्ल ने 21 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाकर स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया. बर्ल ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. जिम्बाब्वे ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
9 बैटर दहाई तक नहीं पहुंचे
जवाब में रवांडा की टीम कभी भी मैच में नहीं दिखी. टीम के 9 बैटर दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. दिदिएर ने सबसे अधिक 30 तो मार्टिन ने 17 रन बनाए. ऑफ स्पिनर सिकंदर रजा ने 18वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की. उन्होंने 2.4 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए. रवांडा की पूरी टीम 18.4 ओवरों में 71 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.
नामीबिया टॉप पर
अफ्रीका क्वालिफायर की बात करें, तो नामीबिया की टीम अभी पॉइंट टेबल में टॉप पर है. उसने अब तक खेले अपने सभी चारों मैच जीते हैं. उसके 8 अंक हैं. केन्या और युगांडा दोनों ही टीमों के 4-4 मैच के बाद 6-6 अंक हैं. लेकिन नेट रनरेट के चलते युगांडा दूसरे और केन्या तीसरे नंबर पर है. जिम्बाब्वे की टीम 4 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सकी थी.