छी… शर्म करो यार… इस पाकिस्तानी ने भारतीय गेंदबाजों पर उठाए सवाल तो शमी ने लगाई लताड़!

स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचा रहे हैं. खासकर जब से टीम में मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है तब से टीम के तेवर कुछ अलग ही नजर आए हैं. इस बीच पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर को मोहम्मद शमी ने लताड़ लगाई है. दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने BCCI या ICC पर आरोप लगाए थे कि वह भारतीय गेंदबाजों को अलग गेंद देते हैं, जिससे ज्यादा गेंद स्विंग करती है. इसको लेकर मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जमकर लताड़ा है.

हसन रजा ने गेंदबाजों को लेकर कही ये बात

एक शो के दौरान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन रजा ने कहा, ‘जिस तरह से सिराज और शमी गेंद को स्विंग करा रहे थे. ऐसा लग रहा था कि ICC या BCCI उन्हें दूसरी पारी में अलग और संदिग्ध गेंदें दी थी. इसका इंस्पेक्शन किया जाना जरूरी है. गेंद को ज्यादा स्विंग कराने के लिए उसपर एक लेयर एक्स्ट्रा कोटिंग हो सकती है.’ इसी का जवाब देते हुए मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट की है.

शमी ने दिया करारा जवाब

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस पर सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट किया. उन्होंने कहा, ‘शर्म करो यार, गेम पर फोकस करो ना कि फालतू बकवास पर कभी तो दूसरे की सक्सेस को एन्जॉय किया करो. छी यार, आईसीसी वर्ल्ड कप है आपका लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट, नहीं है या आप प्लेयर ही थे ना. वसीम भाई ने समझाया है एक्सप्लेन किया था फिर भी अपने खिलाड़ी, अपने वसीम अकरम पर यकीन नहीं आपको अपना तारीफ करने में लगे हैं जनाब आप तो.’

वसीम अकरम ने दिया थे ये बयान

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी हसन राजा पर बयान देते हुए कहा था, ‘मैंने पिछले कुछ दिनों से यही पढ़ता आ रहा हूं. मैं भी वही चाहता जो इनके पास है…. सुनने में मजाक जैसा लगता है. दुनिया के सामने हमारा मजाक मत बनाओ. इन चीजों को अपने ही पास रखो. ‘