अंबिकापुर। राष्ट्रीय सब- जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता पांडिचेरी, तमिलनाडु में 03 अगस्त से 09 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाली है। इस प्रतियोगिता में सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ से अर्थव प्रताप सिंह, श्रेयांस सोनी व अंकिता गुप्ता का चयन हुआ है। जो छत्तीसगढ़ सब-जूनियर बास्केटबॉल बालक टीम में अथर्व प्रताप सिंह व श्रेयांस सोनी बालिका टीम अंकिता गुप्ता प्रतिनिधित्व करेंगे।
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंहदेव के द्वारा को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अग्रीम बधाई दी।
सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के सचिव व राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह बड़ी उपलब्धि है इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंहदेव को जाता है जो उनके सहयोग से मुमकिन हो पा रहा है उनके नेतृत्व में सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ कि सबसे बड़ी बात है छत्तीसगढ़ बास्केटबाल टीम में सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के बास्केटबॉल खिलाड़ी छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं। और आगे भी इसी तरह कई राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होते रहेंगे।
राष्ट्रीय चयनित खिलाड़ीयों को बधाई दी सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, डी. के. सोनी, अमितेश पाण्डेय, धनेश प्रताप सिंह, गौरव सिंह,रघुनाथ मुखर्जी, सौरभ सिन्हा, विजय सिंह, दिपक सोनी, रजत सिंह, आबिद हुसैन, प्रियंका पैकरा, व अन्य सभी पदाधिकारियों ने सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ ने अर्थव प्रताप सिंह, श्रेयांस सोनी व अंकिता गुप्ता को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया।