ड्राप रोबाॅल एसोसिएशन आफ सरगुजा के अध्यक्ष इंजी. सोमनाथ सिंह एवं सचिव रजत सिंह एवं संघ के समस्त पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि पर दिया बधाई….
अंबिकापुर। सरगुजा जिला की प्रतिभाशाली व उत्कृष्ट अंतरराष्ट्रीय ड्राप रोबॉल खिलाड़ी कु प्रियंका पैकरा छत्तीसगढ़ राज्य की प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार श्रीनगर, जम्मू- कश्मीर सम्मलित हुई। जहाँ राष्ट्रीय स्तर पर ड्राप रोबॉल कोचिंग व रेफ़री सेमिनार आयोजित था। यह सेमिनार का आयोजन भारतीय ड्राप रोबॉल संघ के व जम्मू-कश्मीर ड्राप रोबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह बताया कि यह सेमिनार में सरगुजा जिला से पहली बार कु. प्रियंका पैकरा सम्मलित हुई, इस सेमिनार में कु प्रियंका पैकरा को आर्थिक मदत ड्राप रोबाॅल एसोसिएशन आफ सरगुजा के अध्यक्ष इंजीनियरिंग सोमनाथ सिंह जी के द्वारा किया गया । साथ ही यह बताया कि इस खेल प्रियंका पैकरा कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल है राष्ट्रीय स्तर पर प्रियंका पैकरा अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है।
ड्राप रोबाॅल एसोसिएशन आफ सरगुजा के सचिव रजत सिंह ने इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दि और प्रियंका पैकरा का इस सेमिनार सम्मलित होकर आने पर सरगुजा जिला में इस खेल बारिकियों के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा।