ICC World Cup 2023 Schedule: प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हो चुकी है। बहुप्रतीक्षित आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल सबके सामने आ चुका है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले 15 नवंबर से शुरू होंगे। वर्ल्ड कप 2023 का पहला नॉकआउट सेमीफाइनल मुकबला 15 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा। वहीं दूसरा नॉकआउट सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को कोलकाता में आयोजित होगा। फाइनल नॉकआउट मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
भारत के इन 12 शहरों में खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के मैच
भारत में पहली बार वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले खेले जाएंगे। बीसीसीआई भी इस मेगा इवेंट के लिए तैयार है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सभी मुकाबले देश के इन 12 शहरों में आयोजित होंगे, जिनके नाम क्रमशः इस प्रकार हैं-
(1) चेन्नई (2) बेंगलुरु (3) हैदराबाद (4) तिरुवनंतपुरम (5) मुंबई (6) अहमदाबाद (7) पुणे (8) लखनऊ (9) दिल्ली (10) गुवाहाटी (11) कोलकाता (12) धर्मशाला। वर्ल्ड कप 2023 के नॉकआउट मुकाबले मुंबई, कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे।
15 अक्टूबर को होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत
भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में मैच वाले दिन एक लाख से ज्यादा दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होगा। टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है।