बलरामपुर। सूर्य प्रकाश मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का समापन हर्ष और उल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम थे, जिनका स्वागत शंख वादन, स्वागत गीत और पुष्प वर्षा से किया गया।
फाइनल मुकाबला चाचा एफ.सी. और पुटसुरा के बीच खेला गया, जिसमें चाचा एफ.सी. ने रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में 5–4 से विजय प्राप्त की। महिला वर्ग के फाइनल में शासकीय कन्या महाविद्यालय ने शासकीय नवीन महाविद्यालय को 1–0 से हराया। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में चिल्मा ने पिपराही को 4–3 से पेनल्टी में मात दी।
विजेता टीमों को आकर्षक नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई
प्रथम पुरस्कार ₹31,000, द्वितीय ₹21,000, तृतीय ₹7,000, चतुर्थ ₹5,000 तथा फेयरप्ले पुरस्कार ₹4,000। महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹11,000 और द्वितीय ₹7,000 दिए गए। साथ ही शीर्ष पाँच टीमों को ड्रेस एवं फुटबॉल भेंट किए गए।
टूर्नामेंट संयोजक भानु प्रकाश दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रत्येक टीम ने पर्यावरण संरक्षण के तहत 5 पौधे लगाकर उनकी तस्वीरें अपलोड कीं, तथा खिलाड़ियों द्वारा 403 रक्तदाताओं की ब्लड डायरेक्टरी बनाई गई, जो समाजसेवा की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है, जिसका विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया और लोक कल्याण के लिए उसकी एक प्रति जिला चिकित्सालय को भेंट की गई।
आयोजन की सफलता में संरक्षक मा. राम विचार नेताम एवं पुष्पा नेताम का विशेष सहयोग रहा। सह संरक्षकगण ओम प्रकाश जायसवाल, धीरज सिंह देव, कृष्णा गुप्ता और गोपाल कृष्ण मिश्रा ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
आयोजन समिति में कृष्णा मरकाम (अध्यक्ष), मंटू व्यापारी एवं विनय कौल (उपाध्यक्ष), दिवाकर मुखर्जी एवं ओस्कार बरवा (कामेंटेटर), गुरुदेव सिंह (सचिव), अभिषेक गुप्ता (सह सचिव), परीतोष सिंह (खेल मैदान प्रभारी), राजू गुप्ता (कोषाध्यक्ष), रूपेश सिंह (सह कोषाध्यक्ष), जग नारायण सिंह, बृज सिंह, राजेश गुप्ता (मीडिया प्रभारी), सुखदेव हुड्डे, वरुण हालदार (खेल प्रभारी), लवकुश सिंह, गौरी शंकर सिंह, दयालु सिंह और राजेश सिंह ने भी आयोजन प्रबंधन में सराहनीय योगदान दिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में वन मंडलाधिकारी आलोक वाजपेई, प्रदेश मंत्री शिवनाथ यादव, जनपद अध्यक्ष सुमित्रा चेरवा, जिला पंचायत सदस्य अनीता मरकाम एवं बद्री यादव, जनपद सदस्य अर्पणा दीक्षित और श्यामा तिर्की, नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, अजय गुप्ता तथा विजय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री नेताम ने खिलाड़ियों की खेलभावना, अनुशासन और समाजसेवा की भावना की सराहना करते हुए कहा कि अगली बार यह प्रतियोगिता और अधिक भव्य रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग लीग मैचों का आयोजन किया जाएगा।
पूरे टूर्नामेंट को रेफरी पीटीआई प्रदीप एक्का, धनसाय रक्सेल, परितोष सिंह, सिल्वेस्टर कुजूर, मार्शल एक्का एवं नोबौर केरकेट्टा के द्वारा निर्विवाद रूप से संपन्न कराया गया।
समापन अवसर पर रंगीन आतिशबाज़ी से मैदान गूंज उठा और दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अंत में खेल संयोजक भानु प्रकाश दीक्षित ने हजारों की संख्या में उपस्थित खेलप्रेमी दर्शकों, सभी अतिथियों, आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
