Gautam Gambhir Salary : गौतम गंभीर को इतनी मिलेगी सैलरी, वेतन पर अटका विवाद, जानें भारत में हेड कोच को कितना मिलता है वेतन

Gautam gambhir, Gautam Gambhir Head Coach, Team India Coaching Staff, T.Dilip, Morne Morkel

Gautam Gambhir Salary, Head Coach Salary, Rahul Dravid : भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर की नियुक्ति की घोषणा बीसीसीआई द्वारा की गई है। जिससे राहुल द्रविड़ के त्याग के बाद क्रिकेट मंच पर बहस का विषय बन गया है। इस नियुक्ति का ऐलान 9 जुलाई को किया गया। जिससे संघर्ष और विवादों का सामना करना पड़ा।

Gautam Gambhir Salary : सालाना लगभग 12 करोड़ रुपए की सैलरी

गौतम गंभीर के नियुक्ति के साथ ही एक और महत्वपूर्ण प्रश्न भी उठ गया है – सैलरी। राहुल द्रविड़ के वेतन का एक संदर्भ बन चुका है, जिसमें उन्हें सालाना लगभग 12 करोड़ रुपए की सैलरी मिल रही थी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि गंभीर को भी उसी राशि का प्रस्ताव ऑफर किया गया है, जो कि उनके पहले के क्रिकेट्स कोच को मिल रही थी।

गंभीर की नियुक्ति की घोषणा से पहले, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट किया था कि उनके लिए गंभीर एक अच्छे विकल्प हैं। उनके खेल करने का तरीका, जिम्मेदारी, और विशेषज्ञता ने उन्हें इस दावे के लिए उत्तरदायित्वपूर्ण बनाया है।

Gautam Gambhir Salary : गंभीर के लिए नई जिम्मेदारी

गंभीर के लिए नई जिम्मेदारी लेना भी क्रिकेट बोर्ड के लिए महत्वपूर्ण था, और इसके साथ ही उनके वेतन और अन्य मामलों पर काम भी जारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें राहुल द्रविड़ के समान वेतन की प्रस्तावना की गई है, जो एक नए मुख्य कोच को मिलने वाली सर्वोत्तम सैलरी के अनुसार तैयार की गई है।

गंभीर की नियुक्ति के साथ, क्रिकेट मंच पर उनका आगामी कार्यकाल देखने की उम्मीदें और उनके प्रभावी नेतृत्व के बारे में भी बात की जा रही है। उनके विचार और दृष्टिकोण के साथ, वे भारतीय क्रिकेट टीम को एक नई दिशा देने का प्रयास करेंगे, जिसे देश और उनके प्रशंसकों ने सम्मान और आशीर्वाद से स्वागत किया है।