स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से 179 रनों के लक्ष्य दिया गया था। जिसे चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने 14 गेंद पहले हासिल कर लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर फाफ डुप्लेसी ने 53 गेंदों में 87 और शेन वॉटसन ने 53 गेंदों में नाबाद 83 रनों की पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत में कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए।
एक नजर रिकॉर्ड पर –
● चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दूसरी टीम हैं, जिसने एक से ज्यादा बार 10 विक्रेट से जीत दर्ज की है।
● चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को दूसरी बार 10 विक्रेट से मात दिया है। इससें पहले साल 2013 में पंजाब को 10 विक्रेट से हराया था।
● चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर शेन वॉटसन और डुप्लेसी के बीच नाबाद 181 रनों की साझेदारी हुई। जो सबसे बड़ी साझेदारी है। जो आईपीएल में ये चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।
● किंग्स इलेवन पंजाब ने चौथी बार आईपीएल में 10 विकेट से मैच हारा हैं। ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाली वो एकलौती टीम है।