Breaking : धोनी ने चेन्नई को रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में पहुंचाया, दिल्ली 4 विकेट से हारा

स्पोर्ट्स डेस्क। आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया। इसकी के साथ आईपीएल 2021 सीजन की पहली फाइनलिस्ट टीम चेन्नई बन गई है।

अब दिल्ली कैपिटल्स का सामना एलिमिनेटर के विजेता से होगा। एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स इस साल अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने को कोशिश करेगी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के नाम तीन आईपीएल ट्रॉफी हैं। एमएस धोनी की चेन्नई ने साल 2018 में आखिरी बार ट्रॉफी जीती थी।

मौसम का हाल

एक्यूवेदर के मुताबिक, दुबई का मौसम रात के समय साफ रहेगा, वहां का तापमान 33-35 सेल्शियस के बीच ही रहेगा। दूसरी पारी में ओस अहम भूमिका अदा कर सकती है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

प्लेइंग 11-

दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रिपल पटेल/मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, अवेश खान।

चेन्नई सुपर किंग्स- फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा/सुरेश रैना, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड।