Breaking : सौरव गांगुली के परिवार में पहुंचा कोरोना वायरस.. ए‍क के बाद एक 4 लोग संक्रमित

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस के पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. यह महामारी बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली के परिवार में भी पहुंच चुकी हैं. उनके बड़े भाई इसकी चपेट में आ गए. राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बताया कि गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. यही नहीं स्नेहाशीष की पत्‍नी भी इस महामारी की चपेट में आ गई हैं.

रिपोर्ट के अनुसार स्नेहाशीष के सास और ससुर पिछले सप्‍ताह कोरोना की चपेट में आ गए थे. बिजनेस इनसाइडर ने एक सीनियर अधिकारी के हवाले से लिखा कि चारों ने सेहत संबंधी शिकायत की और सभी में कोविड 19 के ही लक्षण नजर आए. जब वे दूसरे घर में रह रहे थे. वह गांगुली का पैतृक घर नहीं था. टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चारों को ही एक निजी नर्सिंग होम में शिफ्ट कर दिया गया है.

नर्सिंग होम के एक सूत्र ने बताया कि उन्‍हें डिस्‍चार्ज किया जाए, या नहीं. यह टेस्‍ट के रिजल्‍ट पर निर्भर करेगा. हालांकि सौरव गांगुली पिछले कुछ दिनों में अपने भाई के संपर्क में आए, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हैं. हालांकि बीसीसीआई अध्‍यक्ष और उनका परिवार पूरी सावधानी रख रहा है.