
बलरामपुर..जिलामुख्यालय के भनौरा स्थित खेल मैदान में युवा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट मैच जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव के मुख्य आतिथ्य तथा नगर पालिका परिषद बलरामपुर के उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित , नगर पालिका परिषद बलरामपुर के पार्षद गौतम सिंह,स्थानीय जनप्रतिनिधि जयप्रकाश सम्बल,के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ!..
युवा क्रिकेट क्लब बलरामपुर के तत्वाधान में जिला स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल का YCC बलरामपुर V/S दहेजवार के बीच खेला गया..इस बेहद रोमांचक मुकाबले में YCC बलरामपुर दहेजवार से हार गई, पहले बल्लेबाजी करते हुए दहेजवार की टीम 10 ओव्हर में 123 रन बना पायी.. जवाब में YCC बलरामपुर की टीम 112 रन ही सिमट गई!..टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले हर्षल को मेन ऑफ दा सीरीज दिया गया! बेस्ट बॉलर आशीष पांड्या बेस्ट बेस्टमैन हैप्पी एव फाइनल के मेन ऑफ दा मैच तौकीर को दिया गया!
वही सभी ईनाम दहेजवार टीम के खाते में गई विजेता टीम को 51000 हजार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई, उप विजेता टीम को 25000 हजार एव ट्रॉफी दिया गया।युवा क्रिकेट क्लब के सदस्य श्रावण सोनी, अमित गुप्ता मंटू, आशु, रोहित, विवेक, वशिष्ठ, विनय, विवेक ,अनुराग ,विधायक, रिक्की मेटर, बलवंत, ने इस रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया!..