सलाम!..शहीदों के सम्मान में आर्मी कैप पहन कर उतरी टीम इंडिया…पूरी मैच फिस भी पुलवामा शहीदों को…

स्पोर्ट्स डेस्क ( आयुष जायसवाल ) -आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच धोनी के ग्रह राज्य रांची में हो रहा है….इसी बीच भारतीय टीम इस मैच में सेना के सम्मान में आर्मी कैप पहन कर उतर रही है.. यह बीसीसीआई द्वारा शुरू की गई मुहिम का हिस्सा है जिसके तहत वह हर साल एक मैच में आर्मी कैप पहन कर उतरेगी… साथ ही उस मैच की सारी फीस भी भारतीय सेना के शहीदों को दी जाएगी…इस मैच में भी भारतीय खिलाड़ी पुलवामा शहीदों के परिवार को मैच की पूरी फीस देंगे…भारतीय टीम के इस सम्मान के अंदाज की सभी तारीफ कर रहे है..

IMG 20190308 WA0004

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है….इसी बीच टॉस से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को महेंद्र सिंह धोनी ने आर्मी कैप दी… साथ ही टॉस के समय कप्तान विराट कोहली ने आर्मी कैप पहनी हुई थी…

IMG 20190308 WA0006

धोनी के गृहनगर रांची में हो रहे मैच में सारी नजर महेंद्र सिंह धोनी पर रहेगी….
वही भारतीय टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है और इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी….