
राजस्थान रॉयल्स लगातार चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा है जबकि अंतिम चार में पहुंचने वाली पहली टीम बनी चेन्नै सुपर किंग्स को बुधवार रात त्रिनदाद और टोबैगो ने हराया। पूर्व चैम्पियन चेन्नै को बखूबी पता है कि राजस्थान ने पिछले आईपीएल में इस मैदान पर एक भी मैच नहीं गंवाया और मौजूदा टूर्नामेंट में भी यह सिलसिला कायम है।
धोनी के सुपर किंग्स की सबसे बड़ी चुनौती रॉयल्स के किले में सेंध लगाने की होगी। दूसरी तरफ, राजस्थान के सामने चेन्नै के रूप में अब तक इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी चुनौती है।