वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने इस मैच से पहले कहा था कि गेल का बल्ला सुप्त नहीं पड़ा है और वह विस्फोट करने के लिये तैयार हैं.
इसके अगले ही दिन गेल ने ऐसा विस्फोट किया कि दुनिया हतप्रभ रह गई और कई रिकार्ड एक के बाद एक ध्वस्त होते चले गये.
गेल ने अपनी धमाकेदार पारी में 147 गेंदों में 10 चौके और 16 छक्के उड़ाकर 215 रन ठोके जबकि मालरेन सैम्युअल्स ने 156 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद 133 रन बनाये.
इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 49.4 ओवर में 372 रन की विश्व रिकार्ड साझेदारी से वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट पर 372 रन का विशाल स्कोर बना दिया.
जिम्बाब्वे को वष्रा के कारण 48 ओवर में 363 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला. जिम्बाब्वे ने हालांकि कड़ा संघर्ष किया और टीम 44.3 ओवर में 289 रन बना कर दिल जीतने में कामयाब रही.
जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स.76. और क्रेग इरविन .52. ने शानदार अर्धशतक बनाये1 लेकिन वेस्टइंडीज का पहाड़ जैसा स्कोर जिम्बाब्वे पर भारी पड़ गया.
गेल ने दोहरे शतक के बाद अपनी आफ स्पिन गेंदों का जादू बिखेरते हुये पांच ओवर में 35 रन पर दो विकेट झटके और अपने मैच विजयी प्रदर्शन से मैन आफ द मैच भी बन गये1 जेरोम टेलर ने 38 रन पर तीन विकेट और कप्तान होल्डर ने 48 रन पर तीन विकेट झटके. निकिता मिलर और मालरेन सैम्युअल्स को एक एक विकेट मिला.
गेल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले कुल चौथे और पहले गैर भारतीय बल्लेबाज बने. उनसे पहले भारत के सचिन तेंदुलकर :नाबाद 200:, वीरेंद्र सहवाग :219: और रोहित शर्मा :209 और 264 रन: ने वनडे में दोहरे शतक लगाये थे.
गेल ने विश्व कप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का नया रिकार्ड बनाया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गैरी कस्र्टन का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने यूएई के खिलाफ 1996 में रावलपिंडी में नाबाद 188 रन बनाये थे.
गेल ने यह पारी तब खेली जबकि वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरी गेंद पर ही ड्वेन स्मिथ :शून्य: का विकेट गंवा दिया था. गेल पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए.
उन्होंने सैमुअल्स के साथ दूसरे विकेट के लिये 372 रन की साझेदारी करके वनडे का नया रिकार्ड बनाया. इससे पहले का रिकार्ड तेंदुलकर और द्रविड़ के नाम पर था जिन्होंने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में 331 रन जोड़े थे.
बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने धीमी शुरूआत की लेकिन आखिर में उनके तूफानी तेवरों के कारण वेस्टइंडीज आखिरी 13 ओवरों में 195 रन बनाने में सफल रहा. इनमें से 152 रन आखिरी दस ओवरों में बने. गेल ने पहले 50 रन 51 गेंदों पर पूरे किये जबकि वह 105वीं गेंद का सामना करके शतक तक पहुंचे. यह वनडे में उनका 22वां शतक है.
इसके बाद उन्होंने केवल 21 गेंद पर अगला पचासा ठोका और फिर जल्द ही अपना पिछला सर्वोच्च स्कोर : नाबाद 153 रन : पार किया. गेल ने 150 से 200 रन तक पहुंचने के लिये केवल 12 गेंद खेली और 138 गेंदों पर अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया. वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गये हैं जिन्होंने टेस्ट में तिहरा, वनडे में दोहरा और टी20 में शतक जड़ा हो.
35 वर्षीय कैरेबियाई बल्लेबाज ने 138 गेंदों में वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा और इस मामले में उन्होंने भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिकार्ड को तोड़ा जिन्होंने 140 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था.
गेल ने 138 गेंदों में अपने 200 रन पूरे किये जिसमें नौ चौके और 16 छक्के शामिल थे.
मैच में लगभग हर कोने में छक्के और चौके लगाकर विपक्षी टीम जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की पिटाई कर चुके गेल का विकेट आखिरकार पारी की आखिरी गेंद पर गिरा और हैमिल्टन मस्काद्जा ने एल्टन चिगुंबरा के हाथों गेल को आउट क र उनके दोहरे शतक की यादगार पारी को नाबाद रहने से वंचित किया. मस्काद्जा ने 6.2 ओवर में 39 रन पर एक विकेट लिया.
सैम्युअल्स ने आखिरी तीन ओवरों में गेल को ज्यादा स्ट्राइक नहीं लेने दी वरना गेल सर्वाधिक छक्के और सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड अपने नाम कर सकते थे.
वेस्टइंडीज ने अपना विकेट ओपनर ड्वेन स्मिथ के रूप में शून्य पर गंवाया था. लेकिन इसके बाद गेल और सैम्युअल्स ने अकेले दम पर वनडे की सर्वाधिक साझेदारी कर स्कोर को 372 पर पहुंचा दिया.
गेल और सैम्युअल्स दोनों ने ही अपना सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन किया. इससे पहले गेल का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 153 और सैम्युअल्स का नाबाद 126 रन था. वेस्टइंडीज ने आखिरी 10 ओवरों में 152 रन बटोरे1 तिनाशे पेनयंगारा ने नौ ओवरों में 82 रन लुटाकर एक विकेट लिया.
तेंदुई चतारा ने 9.4 ओवर में 74 रन लुटाये1 उन्हें कमर से ज्यादा ऊंचाई की लगातार दो गेंदे डालने के बाद आक्रमण से हटा दिया गया. उनके ओवर की शेष दो गेंदे मस्काद्जा ने डाली.
सकिंदर रजा का. सिमंस बो. होल्डर..26
रेगिस चकाब्वा पगबाधा बो.होल्डर..02
हेमिल्टन मस्कादजा पगबाधा बो. टेलर..05
ब्रैंडन टेलर का. रामदीन बो. सैम्युअल्स..37
सीन विलियम्स का. स्मिथ बो. होल्डर..76
क्रेग इरविन बो. गेल……….52
स्टुअर्ट मत्सीकेन्यारी पगबाधा बो. गेल..19
एल्टन चिगुंबुरा का. गेल बो. टेलर..21
तिनाशे पेनयंगारा का. रामदीन बो. टेलर..04
तेन्दई चतारा बो. मिलर……….16
तफादज्वा कामुनगोजी नाबाद……06
अतिरिक्त..25
कुल 44.3 ओवर में 289
विकेट पतन. 1.11 2.26 3.46 4.126 5.177 6.226
7.239 8.254 9.266
गेंदबाजी
……
जेरोम टेलर.10.0.38.3
जैसन होल्डर.7.0.48.3
निकिता मिलर.6.3.0.48.1
मालरेन सैम्युअल्स.9.0.59.1
आंद्रे रसेल.5.0.44.0
डैरेन सैमी.1.0.8.0
क्रिस गेल.6.0.35.2