महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम सोमवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंच गई. भारतीय टीम का स्वागत उन्हें चेतावनी देकर किया गया. चेतावनी दी दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स ने. डिविलियर्स ने चेताया कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका आई है और यहां की पिचें भारत जैसी नहीं हैं.
एबी डिविलियर्स ने कहा कि साउथ अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाज फिलहाल हवा में उड़ रहे हैं, क्योंकि वे अपने ही घर में खेल रहे थे.
पांच दिसंबर से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में दोनों टीमों का सामना होगा. वनडे सीरीज 5 दिसंबर से 11 दिसंबर को तीसरे और अंतिम मैच से समाप्त होगी. इसके बाद 18 से 30 दिसंबर तक दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी.
भारतीय वनडे टीम में 16 सदस्य हैं, जिसमें युवराज सिंह, सुरेश रैना, मोहित शर्मा और अमित मिश्रा मौजूद हैं, जबकि टेस्ट टीम में 17 खिलाड़ी हैं.
उधर, सौरव गांगुली ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में जीत के लिए अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. जहीर खान, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार को दिखाना बेस्ट देना होगा.
भारतीय टीम इस प्रकार है:
भारत – महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, अंबाती रायुडू, मोहित शर्मा, उमेश यादव, अमित मिश्रा, अंजिक्य रहाणे.