
सूरजपुर। जिले के ग्राम पंचायत रामनगर स्थित स्टेडियम ग्राउंड में 10 से 19 अक्टूबर 2025 तक श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह दिव्य आयोजन प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक संपन्न होगा, जिसमें श्रीधाम वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य विनयकांत त्रिपाठी भक्तजनों को भगवान शिव की लीलाओं और उपदेशों का अमृत पान कराएंगे।
कथा का शुभारंभ 10 अक्टूबर, शुक्रवार की सुबह 7 बजे कलश शोभायात्रा के साथ होगा, जो पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक उल्लास का वातावरण निर्मित करेगी। 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक प्रतिदिन विभिन्न पौराणिक प्रसंगों का वाचन होगा। जिसमें शिवलिंग पूजा, शिवनैवेद, रुद्राक्ष महिमा, नारद मोह, कामरती चरित्र, सती चरित्र, पार्वती जन्म, शिव-पार्वती विवाह, कार्तिकेय एवं गणेश जन्मोत्सव, नंदीशंकर अवतार, हनुमान जन्मोत्सव, द्वादश ज्योतिर्लिंग महोत्सव और पार्थिव शिवलिंग देवी चरित्र जैसे प्रसंग शामिल हैं।
18 अक्टूबर को धनतेरस पूजन और 19 अक्टूबर को हवन पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन किया जाएगा। प्रतिदिन कथा के उपरांत भव्य भंडारा और प्रसाद वितरण का आयोजन भी रहेगा, जिसमें भक्तजन सामूहिक भक्ति और आनंद का अनुभव करेंगे।
इस आयोजन में रामनगर, रामपुर, सरस्वतीपुर और रूनियाडीह के सभी हिन्दू परिवार श्रद्धा और उत्साह के साथ सहभागी बन रहे हैं। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अनुशासन और शालीनता बनाए रखें तथा इस अद्वितीय आध्यात्मिक पर्व का पूर्ण लाभ उठाएं। रामनगर में होने वाला यह श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव न केवल भक्ति और आध्यात्मिकता का प्रतीक बनेगा, बल्कि समाज में धार्मिक चेतना और सांस्कृतिक एकता का प्रेरक संदेश भी देगा।