Kalashtami 2026: साल 2026 की पहली मासिक कालाष्टमी 10 जनवरी को मनाई जाएगी। हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आने वाली कालाष्टमी भगवान शिव के रौद्र और शक्तिशाली स्वरूप काल भैरव को समर्पित मानी जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक काल भैरव की आराधना करने से जीवन में व्याप्त रोग, भय और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है, वहीं रुके हुए कार्यों में गति आती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
काल भैरव को शिव का न्यायप्रिय और उग्र रूप माना गया है। शास्त्रों में भैरव के दो स्वरूप, काल भैरव और बटुक भैरव का वर्णन मिलता है, जिनमें कालाष्टमी के दिन विशेष रूप से काल भैरव की पूजा का विधान है। मान्यता है कि जो साधक श्रद्धा और नियमपूर्वक इस दिन उपासना करता है, उसे जीवन में सुरक्षा, साहस और आत्मबल की प्राप्ति होती है।
पंचांग के अनुसार माघ मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 10 जनवरी की सुबह 8 बजकर 24 मिनट से आरंभ होकर 11 जनवरी की सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक रहेगी। कालाष्टमी की पूजा के लिए निशिता काल को सर्वोत्तम माना गया है। ऐसे में 10 जनवरी की रात 11 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट के बीच काल भैरव की पूजा विशेष फलदायी मानी जा रही है।
कालाष्टमी के दिन साधक को प्रातः स्नान-ध्यान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए और पूजा स्थल को शुद्ध करना चाहिए। इसके बाद भगवान काल भैरव की प्रतिमा या चित्र स्थापित कर व्रत का संकल्प लिया जाता है। ‘ॐ कालभैरवाय नमः’ मंत्र का जाप करते हुए धूप-दीप जलाकर फल, फूल और नैवेद्य अर्पित किए जाते हैं। दिनभर व्रत रखने के बाद अर्धरात्रि में पुनः काल भैरव की विशेष पूजा कर आरती की जाती है और फिर व्रत का पारण किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाने से भी भगवान काल भैरव की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
श्रद्धालुओं का विश्वास है कि कालाष्टमी पर की गई उपासना न केवल आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करती है, बल्कि जीवन की कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलने का मार्ग भी प्रशस्त करती है। इसी आस्था के साथ देशभर में भक्त पूरे विधि-विधान से काल भैरव की आराधना करते हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी धार्मिक आस्थाओं, शास्त्रीय मान्यताओं और लोक विश्वासों पर आधारित है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। यह समाचार केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है।)
इसे भी पढ़ें –
Surguja News: उदयपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई, छह फरार वारंटियों को दबोचकर किया कोर्ट में पेश
