अब श्रद्धालुओं को स्पीड पोस्ट के माध्यम से मिलेगा सोमनाथ मंदिर का प्रसाद… जल्द करें नजदीकी डाकघर में संपर्क…

रायगढ़। भारतीय डाक विभाग द्वारा कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये कई भक्तजन/ श्रद्धालु जो श्री सोमनाथ आदि ज्योतिर्लिंग मंदिर, प्रभास पाटन, गुजरात नहीं जा पा रहे है या घर पर ही प्रसाद पाने की आशा रखते है उनके लिये घर पर प्रसाद सेवा प्रारंभ की गई है।

जिसमें श्री सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के साथ डाक विभाग द्वारा एग्रीमेंट कर श्री सोमनाथ मंदिर का प्रसाद डाक विभाग द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से सीधे घर पर पहुंचाया जा रहा है।

कोई भी किसी भी डाकघर में जाकर 251 रुपये का (मैनेजर, श्री सोमनाथ ट्रस्ट, प्रभास पाटन, पिनकोड-362268, डिस्टीक-सोमनाथ को बुकिंग ऑफ प्रसाद मैसेज) के साथ करके प्रसाद प्राप्त कर सकते है।

उक्त प्रसाद पैकेट 400 ग्राम का है जिसे मगज लड्डू 200 ग्राम, 100 ग्राम तिल चिक्की एवं 100 ग्राम मूंगफली चिक्की है।

श्रद्धालु श्री सोमनाथ मंदिर का प्रसाद पैकेट प्राप्त करने के लिये आज ही अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क करे।