सुबह उठते ही इन 5 चीजों को देखना है अशुभ! पूरा दिन हो सकता है खराब,न देखें शीशा-


कई लोगों की आदत होती है कि सुबह उठकर शीशा देखते हैं और अपना चेहरा देखते हैं। शास्त्रों के अनुसार सुबह उठकर शीशा देखना अशुभ होता है। इससे नेगेटिविटी का सामना करना पड़ सकता है।

न देखें परछाई-

सुबह उठकर भूलकर भी अपनी या फिर दूसरों की परछाई नहीं देखनी चाहिए, ये अशुभ माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार इससे कार्यों में बाधाओं का सामना करना पड़ता है और असफलता हासिल होती है।

खंडित मूर्ति-

शास्त्रों के अनुसार सुबह-सुबह उठकर खंडित मूर्ति नहीं देखनी चाहिए। इससे पूरे दिन आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में खंडित मूर्ति नहीं होनी चाहिए, अगर आपके घर में है तो तुरंत बाहर निकाल दें।

गंदे बर्तन-

कई लोगों की आदत होती है कि रात में खाना खाकर अपने बर्तन झूठे ही रसोई में छोड़ देते हैं। ऐसा करना बहुत अशुभ होता है। सुबह सुबह गंदे बर्तन देखने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही मां लक्ष्मी की अप्रसन्नता झेलनी पड़ सकती है।

जंगली जानवरों की फोटो-

सुबह उठकर जंगली जानवरों की फोटो देखने से बचना चाहिए। इससे पूरे दिन आपके किसी न किसी से विवाद होते रहेंगे। लड़ाई-झगड़े भी झेलने पड़ सकते हैं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। फटाफट न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Weather Update: लू के थपेड़ों के लिए हो जाएं तैयार, मई की इस तारीख से गर्म हवाएं लोगों का जीना कर देंगी मुहाल

Good News: SBI के करोड़ों ग्राहकों की बल्‍ले-बल्‍ले, आज से लागू हुई नई ब्‍याज दर; क‍िसको म‍िलेगा फायदा?,

Kanya Utthan Yojana: 12वीं पास अविवाहित छात्राओं को सरकार देगी 25 हजार रूपये, आज आखरी मौका, जल्दी करें आवेदन

विराट कोहली से आगे निकले बाबर आजम, रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर; टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आजम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डायबिटीज कंट्रोल करनी है तो छोड़ दें ये आदतें, नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल