Chhindwara: जिले में प्रवचन के दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने विवादित बयान दिया है। शिव महापुराण कथा के दौरान उन्होंने कहा कि भारत में यह नहीं चलेगा कि कोई घर में 10 बच्चे पैदा करे और कोई पीछे रहे। जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनता तब तक हर सनातनी कम से कम अपनी गोद में 5 बच्चे जरूर खिलाएं। और जब कानून बन जाए तो सरकार के हिसाब से व्यवहार करें।
कथा के दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने यह भी कहा की जब तक भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं होता है तब तक सनातनियों के पास एक सुनहरा मौका है। जनसंख्या कानून आने के बाद कानून के हिसाब से परिवार का नियोजन करें मगर जब तक कानून लागू नहीं होता है भारत में तब तक हर सनातनी अपने घर में 5 बच्चे अवश्य पैदा करें। देश तब तक सेक्युलर है जब तक बहुसंख्यक सनातनी है’। ‘सनातन यात्रा का अगला उद्देश्य यही रहेगा’। ‘जैसे रामजी आजाद हुए वैसे कन्हैया आजाद होना चाहिए’। ये बयान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।