जब गुर्राते हुए कोई बाघिन अचानक आप की तरफ बढ़े… तो क्या आप भी ऐसे अपनी जान बचा सकते हैं.? देखिए Video

नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश। आपके सामने कोई आदमखोर जानवर अचानक आ जाए. और आप किसी तरह जान बचा पाए हो. ऐसे में क्या आप जिंदगी की आखिरी सांसे गिनते गिनते भी लाइव वीडियो बना सकते है? पर मोबाइल क्रांति के इस युग में ऐसा साहस करने वाले लोग भी है. दरअसल एक ऐसा ही वीडियो मध्यप्रदेश के एक टाइगर रिज़र्व इलाके से सामने आया है. जहां एक चौकीदार ने आदमखोर बाघिन से ना केवल अपनी जान बचाई है. बल्कि उसने जान बचाते बचाते बाघिन का वीडियो भी बना लिया है. ये वीडियो देखकर आप भी हैरान हो सकते हैं.

आम तौर पर लोग जब किसी नेशनल पार्क घूमने जाते है. तो अचानक कोई बाघ बाघिन या उसके शावक दिख जाए. तो पल भर के लिए हम खुली आंखों से अपनी मौत के सपने देखने लगते हैं. और गाइड या ड्राइवर से एक ही सवाल पूछते हैं. की अगर ये लोग हम पर हमला कर देंगे. तो हम क्या कर सकते है. तो गाइड का सीधा जवाब होता है कि वो हम पर हमला कर सकते हैं, लेकिन हम अपने बचाव मे कुछ नहीं कर सकते है. तो सोचिए कि जंगल में अपना काम कर रहे वन विभाग के चौकीदार के सामने अगर गुर्राती हुई बाघिन आने पर उसने अपनी जान कैसे बचाई होगी. और उस दौरान उसने वीडियो कैसे बना लिया होगा.

ये है मामला

दरअसल, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शनिवार की शाम एक दिलचस्प और खतरनाक घटना घटित हुई, जब गश्ती के दौरान एक चौकीदार के सामने अचानक बाघिन आ गई. यह घटना रिजर्व के कोर क्षेत्र के जहर घाटी के विस्तारित वन क्षेत्र की है.

घटना के समय चौकीदार पटेल और उनके साथी अन्य चौकीदारों के साथ इलाके में नियमित गश्त पर थे. इस दौरान उन्होंने शाकाहारी जीवों की तेज कॉलिंग सुनी, जो इस बात का संकेत था कि आसपास कोई हिंसक जीव मौजूद है. शाकाहारी जीव अक्सर मांसाहारी जीवों की उपस्थिति महसूस होने पर तेज आवाज में कॉलिंग करते हैं, ताकि अन्य जीवों को सतर्क किया जा सके.

जब चौकीदार ने बाघिन की गुर्राने की आवाज सुनी, तो उसने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझा और अपनी जान बचाने के लिए पास के एक पेड़ पर चढ़ गया. चौकीदारों ने पेड़ पर से ही वीडियो भी बनाया, जिसमें बाघिन की गतिविधियां कैद हो गईं.

बाघिन के वहां से चले जाने के बाद चौकीदार सुरक्षित रूप से पेड़ से नीचे उतरे और सुरक्षित स्थान की ओर लौट गए. इस घटना में चौकीदार की तत्परता और सूझबूझ से उनकी जान बच गई. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारीयों ने घटना की पुष्टि की है और इस घटना से जुड़े वीडियो को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

देखें Video :-