भोपाल। मध्यप्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने इंदौर व भोपाल में बुधवार 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही सामूहिक होली मिलन के कार्यक्रमों की इजाजत नहीं देने का निर्णय किया है। राज्य के उन 10 जिलों में सख्ती की जाएगी, जहां कोरोना के ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इस बीच जबलपुर के जिलाधिकारी कर्मवीर शर्मा कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को भोपाल में हुई बैठक में राज्य में कोरोना की ताजा स्थिति की समीक्षा की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि महाराष्ट्र से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी रहेगी। उन्हें एक सप्ताह तक क्वारंटीन रहना होगा। राज्य में सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना लगाना चाहिए और उन्हें अस्थाई जेल में भेजना चाहिए। इसका सभी जिलों में कड़ाई से पालन कराने के भी निर्देश दिए गए।
इसके अलावा प्रदेश सरकार ने जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगौन में भी बाजारों को लेकर भी कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। यहां कोई भी बाजार रात 10 बजे बाद न खोलने का आदेश दिया गया है।
Night curfew will be implemented in Bhopal & Indore from March 17 until further order. Whereas markets in 8 cities-Jabalpur, Gwalior, Ujjain, Ratlam, Burhanpur, Chhindwara, Betul, Khargone to shut at 10 pm, from March 17. There won't be curfew in these cities: Madhya Pradesh Govt
— ANI (@ANI) March 16, 2021
जबलपुर के जिलाधिकारी टीके की खुराक लेने के बावजूद संक्रमित
जबलपुर के जिलाधिकारी कर्मवीर शर्मा कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। शर्मा ने स्वयं इसकी जानकारी दी। शर्मा ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज ‘कलेक्टर जबलपुर’ में बताया कि सभी सावधानियां बरतने के बावजूद मामूली चूक कारण कोरोना संक्रमण हुआ और यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव है।
इसलिए मैं जबलपुर के लोगों से अपील करता हूं कि वे बिना किसी गड़बड़ी के कोरोना संक्रमण के प्रसार के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। शर्मा ने कहा कि मास्क अनिवार्य तौर पर पहनें तथा दो गज की दूरी का पालन करें और भीड़ से बचें व अपने हाथों को साफ करते रहें।
आठ फरवरी को लगा था पहला टीका
दूसरी ओर एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा को कोरोना टीके की पहली खुराक आठ फरवरी को दी गई थी। जबलपुर में सोमवार को 59 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में कोरोना वायरस से 17,070 लोग प्रभावित हुए हैं । उन्होंने बताया कि इनमें से 252 की मौत हो गई और 16,568 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।