मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया हैं। जहां मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराई जा रही हैं। रविवार को 32 तीर्थ यात्रियों को लेकर इंडिगो की फ्लाइट भोपाल से प्रयागराज के लिए रवाना हुई। इसमें 24 पुरुष और 8 महिला तीर्थयात्री शामिल थे। तीर्थ यात्रा का पूरा खर्चा मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहा ने घोषणा की हैं कि, बुजुर्ग दंपति को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराया जाएगा। आपको बता दें कि, इस दौरान तीर्थ यात्रा का पूरा खर्चा मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव संभावित हैं। ऐसे में माना जा रहा हैं कि, साल 2012 से शुरू हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को नया स्वरूप देकर शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से इस योजना को लोकप्रिय बना दिया हैं। इसका असर हिंदी हॉट लैंड माने जाने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता हैं।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2012 में हुई थी शुरू
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना साल 2012 में देश में सबसे पहले शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने शुरू की थी। तब से लेकर अब तक करीब 8 लाख तीर्थ यात्रियों को मध्य प्रदेश सरकार ट्रेन के जरिए तीर्थ स्थलों तक ले जा चुकी है। अब देश में पहली बार शिवराज सरकार हवाई जहाज के जरिए बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा रही है। रविवार से इसका पहला चरण शुरू हुआ जो 19 जुलाई 2023 तक चलेगा। इस दौरान 25 जिलों के तीर्थ-यात्री 25 फ्लाइट्स से प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर धाम की तीर्थ यात्रा करेंगे।
इन तारीखों को यहां की कर सकेंगे तीर्थ यात्रा
1. 23 मई 2023 को आगर-मालवा जिले के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा करेंगे।
2. 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन पहुंचेंगे।
3. 26 मई को देवास के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगे।
4. 3 जून को खंडवा के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर जाएंगे।
5. 4 जून को हरदा के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज जाएंगे।
6. 6 जून को मंदसौर के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगे।
7. 8 जून को नर्मदापुरम के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन जाएंगे।
8. 9 जून को नीमच के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगे।
9. 15 जून को बड़वानी के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर पहुंचेंगे।
10. 16 जून को इंदौर के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर जाएंगे।
11. 18 जून को दमोह के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज जाएंगे।
12. 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर जाएंगे।
13. 19 जून को रतलाम के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी दर्शन करने जाएंगे।
14. 20 जून को शाजापुर के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगे।
15. 22 जून को सागर के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन के उड़ान भरेंगे।
16. 23 जून को खरगोन के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर जाएंगे।
17. 23 जून को उज्जैन के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगे।
18. 2 जुलाई को विदिशा के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज पहुंचेंगे।
19. 3 जुलाई को अलीराजपुर के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगे।
20. 4 जुलाई को राजगढ़ के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन पहुंचेंगे।
21. 6 जुलाई को सीहोर के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन जाएंगे।
22. 7 जुलाई को धार के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगे।
23. 16 जुलाई को रायसेन के तीर्थ यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज जाएंगे।
24. 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करेंगे।