इंदौर
आबकारी विभाग ने नंदानगर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने मादक पदार्थ भांग को तैयार करने का अवैध कारखाना पकड़ा। यह अवैध कारखाना इस तरह से तैयार किया गया था कि इससे तीन मकान अंदर ही अंदर जुड़े थे। कार्रवाई के दौरान टीम के होश उस समय उड़ गए जब एक मकान के टॉयलेट में भांग पीसने की मशीन लगी दिखी। कार्रवाई के दौरान टीम ने तीन लोगों को पकड़ा है।
मुखबिर की सूचना पर नंदानगर क्षेत्र के तीन पुलिया इलाके में आबकारी विभाग के सहायक आबकारी अधिकारी विनोद खटीक व उप निरीक्षक निधि शर्मा ने टीम के साथ अवैध रूप से भांग बनाने के एक कारखाने में दबिश दी। टीम यहां दबिश देने पहुंची तो पाया कि तीन मकानों को एक के बाद एक गुप्त तरीके से जोड़ा गया था और तीनों में ही अवैध रूप से भांग बनाने का काम किया जा रहा था। बाहर से देखने पर तीनों मकान अलग-अलग दिखाई देते थे।