दीपक खरे, सतना। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का अग्रणी न्यूज़ पोर्टल फ़टाफ़ट न्यूज़ डॉट कॉम की ख़बर का एक बार फ़िर बड़ा असर हुआ है। दरअसल, सतना ज़िले के रामपुर बघेलान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखी दवाइयां एक्सपायर होने से पहले कूड़े में फेंक दी गई।
जिसकी ख़बर फ़टाफ़ट न्यूज़ डॉट कॉम ने “स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही.. दवा एक्सपायर होने से पहले फेंक दी कूड़ेदान में” नामक शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसपर संज्ञान लेते हुए ज़िले के सीएमएचओ अशोक अवधिया ने संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ से दो दिनों में रिपोर्ट मांगा है।
आदेश–
ये था मामला-
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही… एक्सपायर होने से पहले दवा फेंक दी कूड़ेदान में..