MPBSE MP Board Exam 2021: मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखें आगे बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। इस संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी बयान दिया है। शिवराज ने कहा कि कोरोना के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए हम बच्चों को संकट में नहीं डालेंगे और बोर्ड परीक्षा की तारीखें आगे बढ़ाई जा सकती हैं।
एमपी बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होनी हैं, 30 अप्रैल से 10वीं और 1 मई से 12वीं की परीक्षाएं शुरू होनी हैं लेकिन कोरोना के मद्देनजर इसकी तारीख आगे बढ़ाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान ने इस संबंध में बयान देकर इसको पुख्ता कर दिया है।
मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं जून में हो सकती हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने भी जून में परीक्षाएं कराने की सिफ़ारिश की है, हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।