गृहमंत्री के पुत्र को हुआ कोरोना.. पहले कहा था मास्क पहनने का मन नहीं है!

भोपाल. एमपी सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बीते शनिवार को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. गृह मंत्री हाल ही में अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा था कि अब उन्हें मास्क पहनने का मन नहीं है. उन्होंने बिना मास्क पहने ही एक कार्यक्रम को संबोधित भी किया था. उन्होंने इंदौर में मास्क नहीं पहने को लेकर बयान दिया था. जबकि मध्य प्रदेश में मास्क पहने बगैर बाहर निकलने वालों पर 500 रुपये जुर्माना का प्रावधान है. हालांकि मंत्री मिश्रा ने अपने बयान के लिए बाद में माफी मांगी.

बता दें कि राजधानी भोपाल में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 283 नए मामलों की पुष्टि कोविड-19 के मीडिया बुलेटिन में किया गया. भोपाल में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 17,769 हो गए हैं. कोरोना बीमारी से अब तक भोपाल में ही 392 लोगों की मृत्यु हो गई है. मध्यप्रदेश में 1,17,000 से अधिक लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हुए हैं.