आगामी पंचायत उप चुनाव मे होगा ई.व्ही.एम. का उपयोग..

भोपाल

  • वीडियो-कान्फ्रेंसिंग द्वारा हुई निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा 

आगामी पंचायत उप चुनाव में ई.व्ही.एम. का उपयोग होगा। यह जानकारी मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग में नगरीय एवं पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की वीडियो-कान्फ्रेंसिंग द्वारा हुई समीक्षा में उप सचिव श्री दीपक सक्सेना ने दी। श्री सक्सेना ने कहा कि ई.व्ही.एम. का प्रदर्शन सार्वजनिक स्थल और मीटिंग आदि में करवाया जाये।

श्री सक्सेना ने कहा कि सभी जिले ई.व्ही.एम. के भण्डारण स्थल के संबंध में प्रमाण-पत्र अतिशीघ्र भेजें। उन्होंने कहा कि ई.व्ही.एम. स्टोर-रूम की मरम्मत के प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री के एस्टीमेट के साथ भेजें।

उप सचिव श्री गिरीश शर्मा ने बताया कि आगामी चुनाव फोटोयुक्त मतदाता-सूची से होंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता-सूची बनाने का कार्य निर्धारित कार्यक्रमानुसार करने के लिये सभी तैयारियाँ समय पर पूरी करें। उन्होंने वेण्डर द्वारा किये जा रहे कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भोपाल से भेजे गये मास्टर-ट्रेनर्स द्वारा जिले में प्रशिक्षण दिलवायें और यूआरएल पर प्राधिकृत कर्मचारी का नाम लोड करवायें। श्री शर्मा ने कहा कि यूआरएल पर पूरी जानकारी अपलोड की जाये। उन्होंने कहा कि आयोग की वेबसाइट लगातार देखते रहें, जिससे समय पर निर्देश मिल सकें। श्री शर्मा ने बताया कि निर्वाचन संबंधी सभी सामग्री आयोग द्वारा भेजी जायेगी।

उप सचिव श्री बुद्धेश वैद्य ने बताया कि निर्वाचन सामग्री का वितरण प्रारंभ हो चुका है। ई.व्ही.एम. के पॉवरपेक भी भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार की कार्य-योजना अनुसार कार्यवाही कर उसकी जानकारी भी भेजें। कान्फ्रेंसिंग में सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को लम्बित अग्रिम का समायोजन करने के लिये भी कहा गया।