एम्स के अध्ययन का दावा, फेफड़ों के अलावा इन अंगों को भी बुरी तरह डैमज करता है कोविड वायरस

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एम्स में कोविड संक्रमित शवों के पोस्टमार्टम में जो रिपोर्ट आई है वो हैरान करने के साथ साथ टेंशन में डालने वाली है। बता दें कि एम्स में 21 कोविड शवों की पोस्टमार्टम के बाद ये खुलासा हुआ है कि कोविड संक्रमण सिर्फ फेफड़ों को संक्रमित नहीं कर रहा है, बल्कि शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। जिसमें किडनी, लिवर, पैंक्रियाज, ब्रेन और हार्ट पर भी इसका बुरा असर दिखने को मिला है।

भोपाल एम्स की स्टडी से खुलासा हुआ है कि मौत के 20 घंटे बाद तक कोविड-19 वायरस संक्रमित मरीज के शरीर में पाया गया। एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर सरमन सिंह ने बताया कि एम्स भोपाल में पिछले साल अगस्त से नवंबर तक 21 कोरोना संक्रमित मरीजों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया था, जिसमें सामने आया कि कोरोना मृतकों में से 45 फ़ीसदी के ब्रेन में कोविड-19 संक्रमण पहुंचा था, 90 फीसदी फेफड़ों में और इसके अलावा किडनी, लिवर, पैनक्रियाज को कोविड ने संक्रमित किया है।