उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता द्वारा व्यापम की समीक्षा |
|
भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 28, 2013, 16:10 IST | |
व्यापम की पिछली परीक्षाओं में सामने आई कमियों को दूर करने और भावी परीक्षाओं को पूर्णत: त्रुटिरहित करने के लिये हर जरूरी कदम उठायें। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता आज मंत्रालय में व्यापम की समीक्षा कर रहे थे। श्री गुप्ता ने कहा कि व्यापम के माध्यम से निष्पक्षतापूर्वक योग्य अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा व्यापम की परीक्षाओं में सुधार की सिफारिश के लिये गठित दल की रिपोर्ट मिलते ही उस पर तुरंत अमल किया जाये। दल की एक बैठक हो चुकी है। दूसरी बैठक 2 जनवरी को प्रस्तावित है। व्यापम के अध्यक्ष श्री देवराज बिरदी ने व्यापम की कार्य-प्रणाली के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान संचालक व्यापम श्री तरूण कुमार पिथोड़े भी उपस्थित थे। |