मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन में 93 फीसदी लक्ष्य हासिल

gramin aawash
gramin aawash

भोपाल

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन में वर्ष 2014-15 में 2 लाख प्रकरण के वार्षिक लक्ष्य के बदले 1 लाख 86 हजार 422 प्रकरण में ऋण सहायता वितरित कर 93 फीसदी लक्ष्य हासिल किया गया है। प्रदेश के 51 में से 33 जिले ने 100 फीसदी या अधिक लक्ष्य हासिल किया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन द्वारा आलोच्य अवधि में 2 लाख 92 हजार 208 प्रकरण बेंकों को मंजूरी के लिये भेजे गये थे। इनमें से बेंकों द्वारा 2 लाख 268 प्रकरण को स्वीकृति प्रदान कर 1 लाख 86 हजार 422 प्रकरण में ऋण सहायता हितग्राहियों को दी गई।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में हासिल इस महती सफलता में पन्ना जिले ने सर्वाधिक 110 फीसदी, सागर, सीहोर और आगर जिले ने 104 फीसदी, मंदसौर और जबलपुर ने 103 फीसदी, टीकमगढ़, शाजापुर और श्योपुर कलॉ ने 102 फीसदी, शिवपुरी, उमरिया, कटनी, खंडवा, अलीराजपुर, उज्जैन, होशंगाबाद, देवास और छतरपुर जिले ने 101 फीसदी लक्ष्य हासिल किया है। इसी तरह बुरहानपुर, इंदौर, रायसेन, गुना, दमोह, ग्वालियर, नरसिंहपुर, हरदा, बालाघाट, झाबुआ, धार, छिंदवाड़ा, खरगोन, बड़वानी और नीमच जिले ने वार्षिक लक्ष्य की सौ फीसदी उपलब्धि हासिल की है।