व्यवस्थाएँ ठीक नहीं है सुधार लाओं, |
|
गृह एवं जेल मंत्री श्री गौर द्वारा तलैया थाना का औचक निरीक्षण |
|
भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 28, 2013, 20:49 IST | |
गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज तलैया थाने का औचक निरीक्षण कर थाना की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मैं थाना की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नहीं हूँ। मंत्री श्री गौर आज शाम 7 बजे अचानक शहर के तलैया थाना क्षेत्र के व्यस्तम क्षेत्र से गुजरते हुए तलैया थाना पहुँचे। थाने में मौजूद अमला गृह मंत्री के आगमन से अनजान था। मंत्री श्री गौर सीधे थाने के भवन की सीढ़ियों को पार कर थाना प्रभारी के कक्ष के समीप पहुँचे। कक्ष में थाना प्रभारी श्री टी सप्रे मौजूद नहीं थे। श्री गौर ने वहाँ पर खड़ी एक महिला श्रीमती सलमा बी से थाने आने का कारण पूछा। महिला द्वारा बताया गया कि उसके पति के गिरफ्तार होने पर वह थाने आई है। अब तक थाने में मौजूद स्टॉफ जान गया था कि महिला से चर्चा करने वाले गृह एवं जेल मंत्री श्री गौर हैं। श्री गौर ने थाना प्रभारी कक्ष में प्रवेश कर तुरंत ‘हाजिरी नोट’ (डयूटी रजिस्टर) की माँग की। थाने में हमेशा उपलब्ध रहने वाले रोजनामचा, ड्यूटी रजिस्टर को कुछ विलंब से मंत्री श्री गौर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मंत्री श्री गौर ने कहा कि – ‘रजिस्टर अपूर्ण है।’ उन्होंने कहा कि ‘हाजिरी तुरंत लिखी जानी चाहिए। इससे वह बहुत असंतुष्ट है। यह प्रवृत्ति लापरवाही और उदासीनता की स्थिति दर्शाती है।’ उन्होंने थाने में पदस्थ अमले की क्षेत्र में ड्यूटी की जानकारी भी प्राप्त की। मंत्री श्री गौर ने थाना क्षेत्र में सड़कों के फुटपाथ पर मिले अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए मौजूद थाना स्टॉफ से कहा कि गश्त ठीक से नहीं होने का ही परिणाम है सड़कों के फुटपाथ पर अतिक्रमण। उन्होंने कहा कि ‘थानों में पदस्थ पुलिस अफसर और पुलिसकर्मी समझ लें कि अब सुस्ती और लापरवाही नहीं चलेगी।’ मंत्री श्री गौर ने औचक निरीक्षण और व्यवस्थाओं के संबंध में रजिस्टर पर टिप्पणी भी लिखी। |