कांग्रेस विधायक ने कहा चुनाव के लिए पार्टी से मिला 50-50 लाख रुपया.. चुनाव आयोग के सख्त रवैये की उडी धज्जियां।

सतना

विधान सभा चुनाव के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेस के हारे हुए बड़े नेताओं ने पार्टी के खिलाफ बयानबाजी शुरु कर दी है ! वंही इनके साथ ही अब जीते हुए प्रत्याशी भी चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कि निस्क्रियता का ढोल पीट है !  सतना जिले में जहाँ 2008 में कांग्रेस का सूपड़ा साफ था । वही 2013 के चुनाव में कांग्रेस ने 4 सीटों पर परचम लहराया है। सतना जिले कि 7 विधानसभा सीटों में कांग्रेस 4 सीटों पर काबिज होने के बाद विधायकों में खुशी तो जाहिर कि साथ ही पार्टी के रवैये पर नाराजगी भी जताई  ! जो रविवार को सतना मे विजयी विधायको के  सम्मान समारोह मे साफ तौर पर देखा गया ।

इतना ही नही सतना जिले कि अमरपाटन विधानसभा के जीते विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. राजेंद्र सिंह ने  इस समारोह में पार्टी के उपेछित रवैये में जमकर बोले साथ ही पुरे प्रदेश में बीजेपी की जीत पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह द्वारा अच्छी मार्केटिंग का नतीजा बताया । साथ ही विधायक राजेंद्र सिंह यह भी कहने से नहीं चुके कि कांग्रेस पार्टी द्वारा भी प्रतेक प्रत्याशियों को पचास-पचास लाख रूपए चुनावी फंड दिया गया है !  विधायक कि फिसली इस जवान में पार्टी कि पोल खोल कर रख दी है ! जिसमे चुनाव आयोग कि नियमो और चुनावी खर्च मे लगाम लगाने वाले निर्देशो की  खुलेआम धज्जियाँ उड़ रही है ! जो अब इन विधायक कि जवान से खुद ही झलक रही है !