कन्यादान और निकाह योजना में अब 25 हजार रूपये की सहायता,, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पहला आदेश..

भोपाल

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय पहुँचकर अपने नवनिर्मित कक्ष में पहुँचते ही शासकीय कार्य की शुरूआत की। उन्होंने अपने कक्ष में प्रवेश करते हुए पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्री चौहान ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा मुख्यमंत्री निकाह योजना में दी जाने वाली मदद 16 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपये करने की फाईल पर पहला आदेश जारी करते हुए हस्ताक्षर किये। गैर प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में नाम भेजने की फाईल पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव सहित मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी उपस्थित थे।