भोपाल
उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने नई दिल्ली में विभिन्न केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर प्रदेश की विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं पर चर्चा की। श्रीमती सिंधिया ने केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री अनंत गीते से मुलाकात कर पीथमपुर में निर्माणाधीन 13.3 किलोमीटर लम्बे ऑटो टेस्टिंग ट्रेक के संबंध में बात की। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा नाटट्रिप (नेशनल ऑटोमोटिव टेस्टिंग एण्ड रिसर्च डेव्हलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट) को यह कार्य सौंपा गया है।
श्रीमती सिंधिया ने केन्द्रीय संचार एवं सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद से भेंट कर प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर के संबंध में चर्चा की।
उद्योग मंत्री श्रीमती सिंधिया ने केन्द्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजीव प्रताप रूढ़ी से भी मुलाकात कर मध्यप्रदेश की कौशल उन्नयन योजनाओं, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी तथा मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना पर चर्चा की।