भोपाल। मध्य प्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर में दो वर्ष पूर्व तीन महिलाओं की हत्या करने के मामले में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत ने एक युवती सहित तीनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है।
इंदौर के पॉश इलाके श्रीनगर में जून 2011 में एक ही परिवार के तीन महिला सदस्यों अश्लेशा देशपांडे, उनकी मां और दादी की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने नेहा सहित दो युवकों राहुल व मनोज को गिरफ्तार किया था।
अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश डी.एन. मिश्रा ने इस मामले की सुनवाई करते हुए नेहा सहित तीनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है। न्यायाधीश ने इस हत्याकांड को जघन्यतम वारदात करार देते हुए यह सजा सुनाई है।