Viral Video: सैनिटरी पैड के सवाल पर आईएएस अधिकारी का बेतुका जवाब…कहा “आज पैड मांग रहे हो,कल निरोध मांगोगे”…

वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर एक एक विडियो वायरल हो रहा हैं। यह वीडियो बिहार का हैं। बिहार के पटना में निगम और यूनिसेफ द्वारा आयोजित “सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार” कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा ने सवाल किया और उसका जवाब वहा पर मौजूद अधिकारी के बेतुका जवाब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने से रोक नहीं पाए।

दरअसल… कार्यक्रम के दौरान छात्रा ने सवाल पूछा कि “मेम जैसे हर कुछ के लिए तो सरकार देती ही हैं जैसे कि.. स्कूल ड्रेस, छत्रावृत्ति, साइकल और अन्य सुविधाएं तो क्या? वह छात्राओं को 20 और 30 रुपिया का सैनिटरी पैड प्रदान नहीं कर सकती हैं। इस सवाल पर अधिकारी ने कहा ” अच्छा ये जो तालियां भी बजा रहे हैं इस मांग का कोई अंत हैं! आज सरकार आपको 20और 30 रूपये का सैनिटरी पैड मुहैया करा सकते हैं…कल को जींस पैंट और फिर शानदार जूते भी दे सकते हैं। “ लेकिन अधिकारी ने यहीं नहीं थमीं… जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध( कंडोम) भी मुफ़्त देना पड़ेगा। सब कुछ मुफ़्त में लेने की आदत क्यों हैं? क्या इसकी जरूरत हैं?

देखिए वीडियो…