Girlfriend Boyfriend Romance on Hawa: 200 फीट ऊपर हवा में रोमांस करने लगे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, लोग बोले- इस जगह को तो छोड़ देते.! देखिए VIDEO

Girlfriend Boyfriend Romance On Hawa: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कोई नहीं बता सकता हैं। अक्सर देखा गया हैं कि, ज्यादा मेहनत करने के बाद वीडियो नहीं चल पाता हैं। लेकिन, कई बार एक नॉर्मल से वीडियो रातों-रात वायरल हो जाता हैं, और लोग स्टार बन जाते हैं। हालांकि, कुछ लोग मजे के लिए वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपलोड कर देते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं। वायरल हो रहा वीडियो किसी मेला का हैं। जहां कपल हवाई झूले में रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए -Weather Update: लू और गर्मी से मिलने वाली हैं राहत! मौसम विभाग ने बताया तेज हवा के साथ कहां होगी बारिश, जानिए ताजा अपडेट

दरअसल, आपने भी कई बार मेले में घूमने के लिए गए होंगे। और वहां लगे फेरिस व्हील झूले में बैठकर उसका आनंद भी लिया होगा। जी हां…वही झूला की बार कर रहे हैं जो काफी बड़ा होता हैं और गोल-गोल घूमता हैं। सोशल मीडिया पर उसी झूले का वीडियो वायरल हो रहा हैं। वीडियो में नजर आ रहा हैं कि, एक कपल झूले में बैठकर Kiss कर रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि, उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं हैं कि, उन्हें कोई महिला या फिर बच्चा देख सकता हैं। सोचिए अगर कोई बच्चा यह सब देखेगा तो उसपर क्या प्रभाव पड़ेगा। मगर इन सब को सोचे बिना वो अपने में ही मगन हैं। बहरहाल, वीडियो कब और कहां का हैं। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई मगर वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं।

इसे भी पढ़िए -Chhattisgarh: मंत्री नेताम का पुतला दहन बना तमाशा.. बजरंगियों के यू टर्न पर.. असलियत का खुलासा!..

इस वीडियो को X जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था। उसपर @PalsSkit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया हैं। कैप्शन में लिखा हैं “अब कुछ लोग यह कहेंगे की लड़की को हाइट पर सांस नहीं आती हैं।” खबर लिखे जाने तक वीडियो को 40 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- अब नहीं रहना मुझे इस गोले पर। दूसरे यूजर ने लिखा- अब क्या-क्या देखना पड़ेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- इतनी बड़ी गलती करने की हिम्मत किसमें हैं भाई। वहीं, चौथे ने लिखा- इस जगह को तो छोड़ देते।

इन्हें भी पढ़िए –CG-Hospital में दारू के साथ मुर्गा का पार्टी करने वाले RHO नप गए, वीडियो Viral होने के बाद CMHO ने की कार्रवाई

जयमाला पर दूल्हे ने दुल्हन को किया Kiss, मचा बवाल; एक दिन बाद दुल्हन घर से हुई फरार, इससे रचा ली शादी

IMD Weather Update: अगले 24 घंटे में देश के 6 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानें आपके इलाके में कब मिलेगी गर्मी से राहत