वॉट्सऐप
आपको वॉट्सऐप मैसेज भेजकर लोग इंतजार करते हैं कि उसे पढ़ा गया या नहीं। जैसे ही वह आप उस मैसेज पर क्लिक करते हैं, उस व्यक्ति के भेजे गए संदेश पर सही वाले दो निशान हरे हो जाते हैं और वह समझ जाता है कि आपने संदेश देख लिया है। कई बार आप चाहते हैं कि ऐसा नहीं हो। यह ऑप्शन वॉट्सऐप में है। वॉट्सऐप मैसेज भेजने पर तीन तरह से संदेश आते हैं। जब कोई मैसेज भेजा जाता है तो सही का एक निशान आता है। इसका मतलब है, मैसेज सफलतापूर्वक भेज दिया गया है। वही सही का निशान दो बार हो जाता है, तो मतलब है, वह मैसेज उस व्यक्ति को मिल गया है जिसे आपने भेजा है। वह निशान हरा होने का मतलब है, उसने वह मैसेज पढ़ लिया है। इसे ‘रेड रिसिट’ भी कहते हैं। इससे बचने का एक साधारण तरीका तो यह है कि आप वॉट्सऐप ऑन करने से पहले अपने फोन को “एयरप्लेन मोड” में ले आएं। इससे मैसेज भेजने वाले किसी व्यक्ति को पता नहीं चलेगा कि आपने मैसेज पढ़ा है या नहीं। दूसरा तरीका यह है कि आप अपने वॉट्सऐप से ‘रेड रिसिट’ के ऑप्शन को ही ऑफ कर दें। इसके लिए आपको वॉट्सऐप के सेटिंग में जाकर पहले एकाउंट, फिर प्राइवेसी में जाकर रेड रिसिट ऑप्शन को ऑफ करना होगा। लेकिन इसका एक घाटा भी है। तब आपके भेजे मैसेज को दूसरे व्यक्ति ने पढ़ा है या नहीं, इसका पता आपको भी नहीं चलेगा।