लोकप्रिय मैसेंजिंग ऐप वॉट्सऐप ने कहा कि वह अब एक डॉलर का सदस्यता शुल्क लेना बंद कर देगी। इससे दुनिया भर में यूजर वॉट्सऐप का फ्री में उपयोग कर सकेंगे। अभी तक वॉट्सऐप वार्षिक सदस्यता शुल्क 1 डॉलर (करीब 68 रुपए) था। इसका खुलासा करते हुए कंपनी ने बताया कि सदस्यता शुल्क को आने वाले हफ्तों में सभी प्लेटफॉर्म से हटा लिया जाएगा।
आज दुनिया भर में करीब एक अरब लोग व्हॉट्सएप के जरिए अपने दोस्तों और परिवारों के संपर्क में रहते हैं। वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग पर कहा कि , वह अब सदस्यता शुल्क नहीं लेगी।
इसमें आगे कहा गया, ‘हमने कुछ यूजर से एक साल पूरा होने के बाद फीस मांगी, लेकिन जैसे जैसे हम बढ़े, हमने पाया कि यह सोच काम नहीं कर रही है। कई वॉट्सऐप यूजर्स के पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड नहीं होता है इसलिए आने वाले हफ्तों में हम अपने ऐप के अलग-अलग वर्जन से इस शुल्क को हटा लेंगे। अब वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा।’